Ashok Dinda, who played for India and Bengal, announced his retirement from all forms of cricket on Tuesday (February 2). The 36-year-old, who earned his maiden first-class cap against Maharashtra in November 2005, played 116 first-class matches and ended up with 420 wickets at an average of just over 28. Dinda recorded his best figures in first-class cricket (8 for 123) against North Zone in the 2011-12 season. He also bagged 151 wickets in List A cricket and 151 scalps in the T20 format.
घरेलू क्रिकेटरों को कभी वैसा सम्मान नहीं मिलता, जितना कि वो हकदार होते हैं. कई ऐसे डोमेस्टिक लेजेंड हुए हैं, जिन्हें एक बढ़िया फेयरवेल मिलना चाहिए था. पर इंटरनेशनल क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन न कर पाने या फिर मौका न मिल पाने की वजह से वो इज्जत न मिली. बंगाल के एक क्रिकेटर हैं. अब उन्होंने संन्यास ले लिया है. जब भी भारत के लिए खेले. हमेशा मजाक ही उड़ा. चूँकि, आईपीएल में उस खिलाड़ी की गेंदबाजी पर खूब रन बनते थे. इसलिए क्रिकेट फैन्स उनकी घरेलू उपलब्धि को नकार ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज के तौर पर याद करने लगे. इसमें उनकी कोई गलती नही है. जिस देश में आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही टेस्ट टीम में चुना जाए. उससे आप की उम्मीद करोगे. इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में कुल 420 विकेट चटकाए और कमाल का प्रदर्शन किया. अब सन्यास ले लिये हैं.
#AshokDinda #TeamIndia #Bengal